logo

उद्धव ठाकरे अस्पताल में एडमिट, ब्लॉकेज की शिकायत के बाद की गयी एंजियोप्लास्टी टेस्ट 

UDHAW14.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

शिवसेना (उद्धव गुट) और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस बाबत पार्टी की ओर से कहा गया है कि ठाकरे नियमित जांच के लिए गए हैं। उद्धव ठाकरे सुबह से अस्पताल में हैं। बता दें कि कुछ साल पहले ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हुई थी। हाल ही में उन्हें एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ा है।

वहीं, चिकितस्कों ने कहा है कि उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य जांच के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट हैं। ठाकरे के हृदय की धमनियों में रुकावट की जांच के लिए टेस्ट किए गए हैं। इस रिपोर्ट में ब्लॉकेज पाए जाने के कारण एक बार फिर से उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई है। सुबह 8 बजे उद्धव ठाकरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 2012 में, ठाकरे की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई थी।


 

Tags - Uddhav Thackeray hospital angioplasty  National News National News Update National News